सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा। सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र शान्ति अनुभूति भवन में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका डा. दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन ने कहा कि डा. दादी का जीवन विश्व बंधुत्व की भावना से ओत-प्रोत था। जो भी उनसे मिलता, वह पल उनके जीवन का यादगार पल हो जाता। उनके द्वारा गहरे अपनत्व का भाव, दुआओं की अनुभूति, ममतामयी वात्सल्य का अनुभव हर उम्र के लोगों को होता था। और यह अनुभव सहज ही दादी जी के द्वारा उन्हें कम समय में मां की पालना का अनुभव करा देता। यही कारण था कि इतने बड़े संस्थान का 38 वर्षों तक नेतृत्व पाकर भी सभी उनसे संतुष्ट रहे और उनके प्रेरण...