जामताड़ा, अगस्त 10 -- जामताड़ा। अगर आपके कैमरे या मोबाइल की गैलरी में ऐसे नजारे कैद हैं, जो जामताड़ा की पहचान बन सकते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। दरअसल जिला खेल शाखा की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले के पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के पर्यटक स्थल, सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थल एवं ट्रैवल का फोटोग्राफ एवं पर्यटन से संबंधित वीडियोग्राफ या रील्स को प्रतियोगिता की थीम बनायी गई है। इस प्रतियोगिता में जिले के कोई नागरिक यानी छात्र,युवा,आम नागरिक या फोटोग्राफर भाग ले सकते है। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो...