गिरडीह, अगस्त 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर गिरिडीह प्रेस क्लब के तत्वावधान में वंडर वर्ल्ड के सभागार में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम मुज्तबा अंसारी, द्वितीय निशांत गुप्ता, तृतीय कौशल कुमार एवं विशेष पुरस्कार बिनोद शर्मा को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, पत्रकार रमेश प्रभाकर, आलोक रंजन एवं मीरा कुमारी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। आरसीएम वंडर वर्ल्ड के सौजन्य से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष पुरस्कार में शिल्ड, शॉल एवं नगद प्रदान किया गया। इसके अलावा अतिथियों को विशेष सम्मान के साथ सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कि...