बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। यदि आपको लंबे समय तक खांसी है। बलगम के साथ खून भी निकलने लगा है तो आम तौर पर इसे टीबी के लक्षण माना जाता है, लेकिन इस भूल में न रहें। यह लंग कैंसर (फेंफड़ों का कैंसर) भी हो सकता है। इसलिए टीबी के साथ इसकी जांच भी कराकर संतुष्टि कर लेना ठीक है। अन्यथा की स्थिति में फेंफड़ों का कैंसर मौत के मुंह तक ले जा सकता है। इसमें अधिकांश मरीज आखिरी स्टेज पर जांच कराने पहुंचते हैं। इसलिए डॉक्टर भी समय से बीमारी की जांच कराने की सलाह देते हैं। फेंफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान ही है। लंबे समय तक बीड़ी, सिगरेट, चिलम, हुक्का पीने से तंबाकू के धुएं और दूसरे कार्सिनोजेन्स की वजह से जानलेवा रसायन फेफड़ों के संपर्क में आते हैं। इससे डीएनए में बदलाव हो जाता है। यही आगे चलकर फेफड़ों के कैंसर बनता है। कार्सिनोजेन्स के का...