गोरखपुर, सितम्बर 8 -- पादरी बाजार। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सोमवार को फातिमा बाईपास के संगम चौराहा स्थित डीके फिजियोथेरेपी पर निःशुल्क फिजियो कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 110 मरीजों की इलाज किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. डीके दूबे ने बताया कि हड्डी एवं जोड़ के मरीजों में ज्यादातर मरीज कमर एवं गर्दन और फ्रोजन शोल्डर के थे। कैंप में डॉ. पंकज, डॉ. अभिजीत, डॉ. इमरान, डॉ. काजल पांडेय, डॉ. श्रेया मिश्रा, डॉ. साजिदा खातून और आईएपी के पदाधिकारी डॉ. त्र्यंबकं पांडेय और डॉ. रविन्द्र ओझा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...