सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान। शहर के मार्क हॉस्पिटल में सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सलाह शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ उठाया।डॉ. सिंह ने बताया कि आज की तेज़ जीवनशैली में सर्वाइकल पेन, लंबर स्पॉन्डिलोसिस, चक्कर आना, सिरदर्द, डिस्क का घिसना या टूटना, टेनिस एल्बो, हाथ-पैर में सुन्नता व झनझनाहट जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं। इन समस्याओं के इलाज के लिए आजकल अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2025 की थीम स्वस्थ वृद्धावस्था उम्र बढ़ने में फिजियोथेरेपी और शारीरिक गतिविधि की भूमिका पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य उम्र...