बागपत, सितम्बर 8 -- आरामतलबी जिदंगी को कष्ट भी दे रही है। इसी वजह से जोड़ों और जोड़ों के दर्द के मामले काफी बढ़ गए हैं। पेन किलर लेने के बजाय अब लोग अब फिजियोथेरेपिस्ट के पास भाग रहे हैं। यही कारण है पहले के मुकाबले अब मरीज और फिजियोथेरेपिस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है। घर-घर जोड़ों के दर्द की बीमारी सता रही है। एक-दो नहीं, बल्कि इसमें दस गुना तक स्ट्रेंज हो गया है। मोबाइल चैटिंग की आदत तो बिगड़ी, सिरदर्द ने 40 की आबादी को बेहाल कर दिया। ऐलोपैथी चिकित्सा पद्वति को लोग प्रयोग तो कर रहे हैं, लेकिन शरीर दर्द, चोट आदि व्याधियों से लड़ने के लिए अब लोगों ने फिजियोथैरेपी पद्वति की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ती जा रही एयरकंडीनर की जिंदगी के कारण लोगों को शारीरिक समस्याओं से जकड़ना शुरू कर दिया है। कहने को तो एयरकंडीनशर जिंदगी आराम की जिंदगी ...