बिजनौर, सितम्बर 28 -- चांदपुर। जगमीत मेमोरियल फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज बबनपुरा में विश्व फार्मासिस्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजा भारतेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजा भारतेन्द्र सिंह ने कहा कि फार्मेसिस्ट स्वास्थ्य के सच्चे प्रहरी है, जो मरीजों की सुरक्षा एवं दवाओं के तर्कसंगत उपयोग को सुनिश्चित करते हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि फार्मेसिस्ट केवल दवा विशेषज्ञ ही नहीं, वल्कि स्वास्थ्य सेवा का वे स्तंभ हैं, जो चिकित्सकों ओर मरीजों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां पेश की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह, डा. विशाल चौधरी (वैज्ञानिक), डा. दीपेन्द्र राणा, डा. उपेन्द्र राणा, डा. बागेश कुमार, महाविद्...