बांका, जुलाई 11 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। पूर्णमा को जलभर कर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में असंख्य कांवरिया गंगा जल को कांधे पर सवार कर देवाधिदेव महादेव पर अर्पित करने के लिए रवाना हो चुके हैं। कांवर पर बंधी घंटी की रूंझन आवाज के साथ बोल बम का नारा लगाते सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम की ओर निरंतर बढ़ता कांवरिया का जत्था अदभुत छटा बिखेर रहा है। 11 महीने की वीरानी के बाद कांवरिया पथ में पुनः रौनक लौट आई है। कांवरियों की सेवा के लिए सजाए गये सरकारी-गैर सरकारी सेवा शिविरों, धर्मशालाओं एवं छोटे-बडे दुकानों में लगाए गये बिजली के बल्बों की रोशनी से शाम होते ही सम्पूर्ण कांवरिया पथ पर लगता है मानो देवलोक उतर आया है। शिव भक्ति गीतों से गूंजते लाउडस्पीकर और कांवरियों की जयघोष से लगता ...