देहरादून, जनवरी 13 -- विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी से सटे जंगलों में लगी आग विकराल रूप ले चुकी है। चार दिन से आग धधक रही है और अब विकराल रूप ने वन विभाग को चिंता में डाल दिया है। आग पर काबू पाने में नाकाम वन विभाग ने अब वायुसेना की मदद लेने की मांग की है। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र भेजा गया है। चमोली जिले में फूलों की घाटी रेंज अंतर्गत भ्यूंडार पुलना की पहाड़ियों में लगी आग चार दिन बाद भी बेकाबू बनी हुई है। दुर्गम और खड़ी चट्टानों वाले इलाके के कारण वन विभाग की टीमें अभी तक आग प्रभावित पहाड़ियों तक नहीं पहुंच पाई हैं। रेंज अधिकारी चेतन कांडपाल ने बताया कि खड़ी पहाड़ी और चट्टानों के कारण लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे पैदल पहुंच बनाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अगले 5 दिन सा...