देवघर, दिसम्बर 9 -- मधुपुर। सांख्य- योग के लिए विश्व प्रसिद्ध कापिल मठ में हजारों की संपत्ति चोरी का मामला प्रकाश में आते ही श्रद्धालु शिष्यों में असंतोष व्याप्त है। कापिल मठ बावनबीघा के शिष्य प्रियरंजन बंदोपाध्याय ने मंगलवार को मधुपुर थाना जाकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है कि मठ के सन्यासी करुणा प्रकाश कर्सियांग मठ गए हैं। उनके कमरे की सफाई के लिए जब मठ का माली और अन्य पहुंचे तो देखा दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर में सारा सामान यथावत रखा है, लेकिन स्वामी करुणा प्रकाश की अलमारी को तोड़कर अज्ञात चोर करीब तीस हजार नकद, एक सोने की अंगूठी कीमत करीब 50 हजार, केनरा बैंक का चेक बुक, पासबुक चोर चुरा ले गए हैं। पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। मठ से साधु का सामान चोरी की सूचना से इलाके में सनसन...