कोटद्वार, अक्टूबर 12 -- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर शनिवार को भक्तदर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एमेरिटस प्रोफेसर एवं पूर्व कुल सचिव डॉ दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। यह दिन प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक वैश्विक अभियान है। यह दिन पक्षियों के सामने आने वाले खतरों, उनके पारिस्थितिक महत्व और उनके संरक्षण के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देता है, साथ ही- इसका उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आव...