लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनन्त प्रकाश सरोज ने की। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व एडिशनल सीएमओ डॉ. रविंद्र नाथ वर्मा मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने पर्यावरणीय संकटों जैसे प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि ये समस्याएं अब केवल पर्यावरण की नहीं, मानवता की चुनौतियां बन चुकी हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ लखपत भारती, ओम प्रकाश, आरती गुप्ता, रागिनी देवी समेत अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...