पटना, जुलाई 27 -- श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्र में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। मौके पर टैग ए ट्री तथा पॉपुलार साइंस व्याख्यान भी होगा। टैग ए ट्री में केंद्र के विभिन्न पेड़ों को उनके वैज्ञानिक नाम के साथ पेड़ की विस्तृत जानकारी को क्यूआर कोड से बताया जाएगा, ताकि बच्चों के साथ आम लोग भी पेड़ों की विशेषता को जान सकें। प्रकृति संरक्षण पर पॉपुलार साइंस व्याख्यान में वक्ता के तौर पर नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, पटना के निदेशक डॉ. गोपाल शर्मा उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...