मेरठ, मई 28 -- विश्व पोषण दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में एसएमएल लिमिटेड के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय संतुलित पोषण से संतुलित आहार तक रहा। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से लगभग 175 किसानों ने प्रतिभाग किया। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मृदा पोषण, फसल गुणवत्ता, मानव स्वास्थ्य के बीच संबंध के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि एसएमएल लिमिटेड के एवीपी मार्केटिंग विवेक रस्तोगी रहे। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में किसानों की भूमिका रही है। डॉ. विवेक ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य और फसल पोषण के आपसी संबंधों पर जानकारी दी। डॉ. आरएस सेंगर ने कहा कि वर्ष 2050 तक वैश्विक जनसंख्या अब से अधिक हो जाएगी और भूमि, जल संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव भी पड़े...