जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- जमशेदपुर।विश्व पोलियो दिवस (24 अक्टूबर) पूरी दुनिया को पोलियो-मुक्त समाज बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों को रेखांकित करने और इस मुहिम में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे लोगों के अथक योगदान को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष की थीम एंड पोलियो एवरी चाइल्ड, एवरी वैक्सीन, एवरीवेयर इस संदेश को दोहराती है कि कोई भी बच्चा, कहीं भी, टीकाकरण से वंचित न रहे। त्योहारों के कारण रोटरी जिला 3250 द्वारा पोलियो दिवस रैली को 2 नवम्बर के लिए स्थगित किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर की नौ रोटरी क्लबों - रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर मिडटाउन, जमशेदपुर स्टील सिटी, जमशेदपुर फेमिना, जमशेदपुर दलमा, जमशेदपुर, और जमशेदपुर नेक्स्टजेन - ने संयुक्त रूप से एक भव्य पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया।यह रैली रोटर...