जमशेदपुर, जुलाई 12 -- डीबीएमएस कॉलेज आफ एजुकेशन के इको क्लब के द्वारा छात्रों ने विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर पेपर बैग बनाया। कॉलेज की शिक्षिका मौसमी दत्ता ने छात्रों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को विस्तार से बताया। प्राकृतिक पर्यावरण को पॉलिथीन से होने वाले गंभीर खतरों के प्रति छात्रों को जागरूक किया एवं पेपर बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। पेपरबैग कच्चे माल से बने होने के कारण यह रिसायकल करने योग्य और बायोडिग्रेडेबल होते हैं ।जिसे शुद्धता और सुगमता के साथ सभी अवसरों पर उपयोग कर सकते हैं। छात्रों ने काफी उत्साह के साथ पेपर बैग बनाया एवं भविष्य में पेपर बैग उपयोग करने एवं लोगो को पेपरबैग को उपयोग करने के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती प्रिया धर्मराजन, सहसचिव श्रीमती सुधा दिलीप,प्राचार्या डॉ जूही स...