देवघर, अप्रैल 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को देवघर सेंट्रल स्कूल में संगोष्ठी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सह क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सभ्यता के विकास की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते हमनें अपने लिए अनेकानेक समस्याएं पैदा कर ली है। परिणामतः हम अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंस गए हैं। ऐसी ही एक वैश्विक ज्वलंत समस्या पर्यावरण प्रदूषण है। इसके चलते हमारे जीवन की मूलभूत जरूरतों यथा हवा, पानी, जमीन सब कुछ दूषित हो गए हैं। अब यह एक लाइलाज बीमारी बन गई है, जिसका कोई स्पस्ट समाधान नहीं दिख रहा है। इस तरह यह नील ग्रह पृथ्वी दिन प्रतिदिन हमारे लिए अनुपयुक्त होती जा रही है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर हमारे पर्यावरणविदों ने 22 अप्रैल को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप म...