कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल (वीबीपीएस )में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पौधरोपण किया। पॉलीथीन के बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा में बच्चों को धरती मां पर बढ़ते संकट और इससे बचाव के लिए पौधारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी हाउस के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में एक-एक पौधा लगाया। धरती की हरियाली को बचाए रखने का संकल्प लिया गया। बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने कहा कि हम अपने समाज से नो यूज प्लास्टिक का संकल्प करें और पौधों को न केवल लगाएं बल्कि उसकी रक्षा भी करें। इस अवसर पर उत्थान संस्था के सचिव डा. केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेज...