आगरा, अप्रैल 22 -- विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण व धरती को हरा भरा रखने के लिए विद्यार्थियों ने लोगों को जागरूक किया। विद्यालयों में पोस्टर, स्लोगन, भाषण व निंबध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में इंसान के जीवन में पृथ्वी के महत्व की जानकारी दी गई। पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग से हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया गया। मंगलवार को कासगंज के एनआर पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रबंधक डा. विवेक राजपून ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। वे पर्यावरण की रक्षा करेंगे, पौधे लगाएंगे, जल और बिजली की बचत करेंगे, प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करेंगे और धरती को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। प्रतियोगिताओं में अर्जित, आयुष, दीक्ष...