जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर दलमा गज परियोजना प्रमंडल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्थानीय लोगों में पर्यावरण, वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारों और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर चाकुलिया, चिलगु और शहरबेड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। रेंज अफसर दिनेश चंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रकृति और जंगलों की महत्ता समझाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य रूप से चित्रकला...