रांची, अप्रैल 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को झालसा के निर्देश एवं पीडीजे रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन और डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर के नेतृत्व में तोरपा प्रखंड के चेंगरझोर नदी में ग्रामीणो के सहयोग से दो बोरीबांध का निर्माण किया गया। बोरीबांध के निर्माण के लिए ग्रामीणों की दो टीम का गठन किया गया। ग्रामीणों के श्रमदान से महज तीन घंटे में दो बोरीबांध बनकर तैयार हो गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर डालसा के तत्वावधान में पंडरिया गांव में चौपाल लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ...