जामताड़ा, अप्रैल 23 -- विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने धरती को बचाने के लिए नवोन्मेष आधारित चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो कि वर्ष 1970 में 22 अप्रैल के दिन अमेरिका के राजनेता एवं पर्यावरणविद् जेलार्ड नेल्सन के आह्वान पर लगभग दो करोड़ लोगों ने प्रदर्शन किया था। वर्षांत तक इस दिन को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मान्यता दे दी गई और वर्तमान में लगभग दो सौ देशों में इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण संरक्षण पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा हमारा जीवन तभी तक सुरक्षित ...