मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना है। साथ ही प्रदूषण कम करना और ऊर्जा समेत संसाधनों की खपत को रोकना है। ऐसे में जिले में पानी बचाने और जल स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं वहीं इस बार 35 लाख से अधिक पेड़ पौधे लगाने की भी योजना तैयार की गई। इसकी बड़ी वजह जिले में नौ में से तीन ब्लाक डार्क जोन में बताए जा रह हैं। इनमें बुढ़ाना, बघरा व चरथावल शामिल हें। जबकि अन्य छह ब्लाकों की भूजल स्तर में सुधार है। इस बार विश्व पृथ्वी दिवस 2025 मनाने का थीम'हमारी शक्ति, हमारा ग्रह रखा गया है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसके लिए जिलेभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की कवयाद चल रही है। जिससे की प्रदूषण कम हो सके...