बागपत, अप्रैल 23 -- शहर की शिक्षण संस्थाओं में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नेहरू रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं पृथ्वी दिवस बलून एक्टिविटी व पोस्टर पर अपने हाथों से छाप लगाकर पेड़ पौधें लगाने का संदेश दिया। छोटे बच्चों द्वारा पौधों में पानी देकर पौधारोपण कार्यक्रम की प्रस्तुति मनमोहक था। जूनियर वर्ग में आर्यन निहारिका, प्रियांशी,अनमोल, आयुष, वंश, देवांश, प्रज्ञा, अक्षत ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह, कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी सिंघल ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को स्वच्छ व प्रदू...