बिजनौर, जनवरी 14 -- विश्व पुस्तक मेला 2026 भारत मंडपम, दिल्ली में बिजनौर निवासी डा. नीरज शर्मा के वनिका पब्लिकेशंस के स्टॉल पर विभिन्न पुस्तकों का विमोचन हुआ। विमोचन विद्वज्जनों भालचंद्र जोशी, राकेश बिहारी, डॉ. सुनीता, हरियश राय, सुभाष चंदर, कमलेश पाण्डेय, डॉ. अंकित शर्मा, श्रीविलास सिंह, बलराम अग्रवाल, विकल, जयन्ती रंगनाथन, नीलिमा शर्मा, विनय पवार, नासिरा शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, सुभाष शर्मा, अंजू शर्मा इत्यादि के करकमलों से संपन्न हुआ। नई श्रृंखला में प्रतिनव- कहानी संग्रह, प्रतिश्रव-कविता, प्रत्यागत-नाटक तथा अन्य विमोचित पुस्तकें कथा प्रकांतर (समीक्षात्मक) -डॉ. सुनीता, बालमन- अपेक्षा, सोच, समझ और समाधान, (लघुकथा संकलन), संपादक-डॉ. नीरज सुधांशु, अभिनेय बाल नाटक एवं एकांकी लेखक-बलराम अग्रवाल आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...