सीवान, फरवरी 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिन्दी के क्लास में छात्राओं को हिन्दी का पाठ पढ़ाने वाली प्राध्यापिका डॉ. पूजा तिवारी की पुस्तक इन दिनों विश्व पुस्तक मेले में पाठकों का ध्यान अपनी ओर खिंच रही है। पुस्तक मेला में पब्लिकेशन के स्टॉल पर उपलब्ध पुस्तक पाठकों द्वारा खूब सराही जा रही है। शहर के विद्या भवन महिला कॉलेज की हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पूजा तिवारी द्वारा लिखित त्रिकोण में फंसी स्त्री, पुस्तक बांग्लादेश की चर्चिता लेखिका तस्लीमा नसरीन व उनके धर्म, पितृसत्ता व राजनीति संबंधित विचारों पर केन्द्रित है। नई दिल्ली में एक से 9 फरवरी तक चलने वाले विश्व पुस्तक मेले में डॉ. पूजा तिवारी की पुस्तक स्त्री विमर्श व स्त्री अस्मिता के प्रश्न को तस्लीमा की दृष्टि से देखने का प्रयास करती है। पुस्तक के फ्लैप पर तस्लीमा नसरी...