रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर। विश्व पुस्तक दिवस पर गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में चित्रकला, रंगोली तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 9 की छात्रा भूमि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आर्य कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा सामिया द्वितीय और कक्षा 11 की छात्रा अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज प्रथम, आर्य इंटर कॉलेज द्वितीय तथा सनातन धर्म इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदान के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिका...