गाजीपुर, मई 14 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा मे 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाली विश्व पुलिस गेम मे भारतीय टीम की तरफ से क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षित ऋषी राय का चयन हुआ है। आगामी 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा में विश्व पुलिस गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए भारतीय पुलिस गेम्स में खेले जाने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमे गाजीपुर के लाल और ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में किया गया है। ऋषि अमेरिका में पुरुषों के 68 किग्रा में भारत का नेतृत्व करेंगे। कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषी के नाम दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक हैं। इनके खेल प्रदर्...