नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित विश्व पुलिस खेल में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे जिले के अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी का रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। परिजनों व दोस्तों के साथ सीआईएसएफ के अधिकारी भी पहुंचे। गौतमबुद्धनगर के जमालपुर गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी विश्व पुलिस खेल 2025 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तरफ भारत का प्रतिनिधित्व किया। पहलवान राजेश भाटी सीआईएसएफ में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। विश्व पुलिस खेल में 79 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि राजेश भाटी के देश लौटने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। गांव आने प...