किशनगंज, अप्रैल 28 -- पोठिया, निज संवाददाता। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के पशु नैदानिक परिसर द्वारा एक समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास ने पशु चिकित्सकों को बधाई देते हुए एक टीम के रूप में संगठित होकर पशु एवं मानव कल्याण के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रखते हुए पशुपालन के क्षेत्र में लगे सभी लोगों को एक इकाई के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ आनंद मोहन ने बताया कि विश्व भर के पशु चिकित्सकों को सम्मान देने और पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से यह दि...