देहरादून, दिसम्बर 11 -- विश्व पर्वत दिवस के अवसर पर हिलदारी, नगर पालिका मसूरी और कीन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में नो वेस्ट एनवायरमेंटल सॉल्यूशन के सहयोग से मसूरी झील और दलाई हिल्स के पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वेस्ट मटेरियल को पुनः उपयोग में लाकर तैयार किए गए 50 डस्टबिन लगाए गए। 25 डस्टबिन दलाई हिल्स ओर 25 मसूरी झील पर लगाए गए। डस्टबिनों को मसूरी झील के दुकानदारों ने खाली करने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम के तहत दोनों प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्लीन-अप ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें लगभग 150 किलोग्राम कूड़ा एकत्र किया गया। दलाई हिल्स में आयोजित सफाई अभियान में 120 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संभोटा तिब्बतन स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी दुकानदारों ने भी सफाई में सहयोग किया और नए लगाए गए डस्टबिनों को ...