शामली, जुलाई 29 -- शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति बंसल और स्वाति जैन द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात मीनाक्षी द्वारा पर्यावरण के महत्व को उजागर करता हुआ एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम के आरव, तनवी, वंदना, हार्दिक ने एवं कक्षा दो से रिया, आयुषी, अतुल, आदित्य, विहु, दर्श, आर्यन, देवांश, आस्था, वामिका, अवि, दिव्या, अदिति ने भाषण, कविता एवं नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्या पल्लवी ऐरन ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए न सिर्फ जागरूक होना चाहिए, बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी छोटे-छोटे कदमों...