सहारनपुर, अप्रैल 23 -- देवबंद विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने पृथ्वी की महत्ता और उसके संरक्षण पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। दून वैली स्कूल में छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से हरित पृथ्वी, सुरक्षित भविष्य का संदेश दिया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वह प्रकृति की रक्षा के लिए पौधरोपण करेंगे। जल की बचत करेंगे और प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा और चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनाने का माध्यम हैं। उधर, आरके पब्लिक स्कूल में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। अध्यक्ष राजेश चौहान, डॉ. कुलदीप राणा, प्रधानाचार्य डॉ. नीरज लता शर्मा व उप प्रधानाचार्य मोनिक...