मुरादाबाद, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पौधों का रोपण कर पर्यावरण जागरूकता के संदेश दिए गए। गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं व्यापारी विशुल अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के लोहिया पार्क, तिकोनिया बस स्टैंड, अग्रवाल पार्क आदि कई स्थानों पर पौधारोपण किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विशु ल अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया जाना जरूरी है।ठाकुरद्वारा रेंज के अंतर्गत ग्राम -आलमपुर चौहान में स्थित गौशाला परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, "एक पेड़ मां के नाम 2.0" पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें पीपल, बरगद ,पाकड, बहेड़ा, नीम ,आम ,बालम खीरा, गूलर आदि पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर एम० ...