टिहरी, मई 30 -- विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होने वाले पौध रोपण अभियान के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बनाई है। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर सीडीओ और स्वीप की नोडल अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की गई। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने जिले सभी मतदान बूथों में पर्यावरण दिवस से लेकर हरेला पर्व के अंत तक पौधरोपण करने को कहा है। 5 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सीडीओ, एसडीएम, तहसील कार्यालय और ईवीएम वेयर हाउस में पौधरोपण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों की अध्यक्षता में पौधरोपण किया जायेगा। साथ ही सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ और सुपरवाइजर पौधरोपण अभियान चलाएंगे। जिला स्तर पर प्रभागीय वनाधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी को प्रत्येक मतदेय स्थल पर निर्धारित संख्...