बोकारो, जून 3 -- बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस-2025 की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं" के अंतर्गत बोकारो क्लब परिसर में स्कूली बच्चों के लिए 'सिट एंड ड्रॉ' और पर्यावरण क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीके सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने उपस्थित बच्चों को वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौरोपण करने व प्लास्टिक के विकल्प के रूप में जूट जैसे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए विजेताओं को प्रमाण-पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। बोकारो एवं इसके आसपास के विद्यालयों से 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता एवं रंगों की अभिव्यक्ति के मा...