अमरोहा, मई 28 -- अमरोहा। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के गांव तिगरिया खादर में सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। कलक्ट्रेट, विकास भवन समेत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण भी किया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में भी पौधे रोपे जाएंगे। पौधों की देखभाल के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। नदी व तालाब किनारे भी पौधरोपण करने की योजना बनाई जा रही है। बुधवार को सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिए तिगरिया खादर में स्थान चिन्हित किया गया है। लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीएम निधि गुप्ता ने भी लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...