बागेश्वर, जून 5 -- युवाओं ने दिखाया फिट इंडिया का जोश बागेश्वर, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में फिट इंडिया अभियान के तहत उत्साहपूर्वक साइकिल रेस और क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। कार्यक्रम की शुरुआत भागीरथी बाईपास से हुई। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने हरी झंडी दिखाकर दोनों रेसों को रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे और युवाओं को इस दिशा में सबसे आगे रहना चाहिए। साइकिल रेस भागीरथी बाईपास से शुरू होकर हर्षिला तक गई और वहां से वापस लौटकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गेट पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में सुरक्षा और जल व्यवस्था की उचित व्यवस्था की गई थी। प्रतिभाग...