रामनगर, जून 6 -- रामनगर। कार्बेट के ढेला रेंज बबलिया बैरियर, सांवल्दे में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। यह दिवस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर केन्द्रित रहा। बीते गुरुवार को एसडीओ बिंदरपाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताया। उसके उपयोग को बन्द करने पर जोर दिया। रेंजर नवीन चन्द्र पाण्डे ने कहा कि यह दिन पृथ्वी की रक्षा के लिए एक वैश्विक आह्वान है। इसे पूरे वर्ष रोज मनाना चाहिए। यह दिन 150 से ज्यादा देशों में मनाया जाने वाला पर्यावरण के लिए जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित सबसे बड़ा मंच है। ईडीसी अध्यक्ष सांवल्दे पश्चिमी महेश जोशी ने कहा कि संसार प्लास्टिक से बहुत अधिक दूषित हो चुका है। इस मौके पर शोबन राम, होरी लाल, नवीन चन्द्र पपनै, सिद्धार्थ रावत, पूजा तिवाड़ी, मुजम्मिल, शिवानी, सुरजीत प्रसाद आदि मौजूद रहे। ...