भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में पुलिस ने तीन हजार पौधे लगाए। आईजी विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में और भागलपुर एसएसपी हृदय कांत, बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने अपने जिले में पौधारोपण किया। वरीय अधिकारियों के साथ ही सभी थानेदार, डीएसपी, इंस्पेक्टर ने भी इस मौके पर पौधारोपण किया। पुलिसलाइन में भी काफी संख्या में पौधे लगाए गए। आईजी ने कहा कि इस खास दिन पर पर्यावरण को स्वच्छ बेहतर बनाने के लिए पुलिस की तरफ भी योगदान जरूरी था। पौधे और पेड़ पर्यावरण के लिए कितने जरूरी हैं इसको लेकर जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...