रुद्रपुर, जून 5 -- रुद्रपुर। गुरुवार को नगर निगम ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वार्ड नंबर 25 फाजलपुर महरोला और वार्ड नंबर 37 रविंद्रनगर में"एक पेड़ मां के नाम"पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, निगम अधिकारियों और सफाईकर्मियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल की गई। लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और कपड़े या जूट के थैले अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पियूष रंजन, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, दोनों वार्डों के पार्षद, डोर-टू-डोर कूड़ा प्रबंधन से जुड़े ठेकेदार, नारी शक्ति सेना की महिला सदस्य और नगर निगम की टीम...