अररिया, जून 6 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिदि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, नगर परिषद, जोगबनी थाना एवं जोगबनी थाना परिसर मे लगभग सौ पेड़, ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल मे लगभग 30 पेड़ लगाये गये। इसमे नीम, जहरुल, पीपल, बड़, गुलमोहर, अम्लतास, अमरुद, आदि पेड़ शामिल थे। इस अवसर पर जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी ने पौधारोपण से होने वाला फलाया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान, जोगबनी थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद, खुर्शीद खान, बिपिन चौधरी, विवेक कुमार आदि अनेक वार्ड पार्षद और स्कूल से आये हुए 70 बच्चो को पर्यावरण दिवस के उपलक्षय मे सभी को पेड़ लगाने और सिंगल यूजर प्लास्टिक का बहिस्कार करने की शपथ दिलाई...