भागलपुर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को बिहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार और नारायणपुर अंचलाधिकारी विशाल कुमार समेत झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने विभिन्न फलों समेत अन्य के 51 पौधे लगाए। अधिकारियों ने आम, जामुन, निंबू, अमरूद और सागवान आदि के पौधे लगाए। विश्वबंधु ने कहा कि पौधे लगाकर उसे भूले नहीं, बल्कि पौधों के पेड़ बनने तक कम से कम उसका संरक्षण भी करें। सीओ और थानाध्यक्ष ने कहा कि हरे भरे पेड़ों की कटाई करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस मौके पर दारोगा अरविंद कुमार, धनजी सिंह, अजीत कुमार आदि ने भी पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...