लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद सभागार एवं पढ़िया पोखर परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के तहत हुए इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई सार्थक पहल की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, जिप सदस्य चुनचुन देवी, डीसीएलआर सितु शर्मा, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम निदेशक नीरज आनंद, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार और वन क्षेत्र पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद द्वारा पौधारोपण किया गया। सभी पदाधिकारी ने डीटीओ कार्यालय के पीछे मैदान में कुल 17 प्रकार के नीम, पीपल, आम, महोगनी सहित अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। जबकि वन विभाग के द्वारा विभिन...