अररिया, जून 6 -- कार्यक्रम में 26 गाइड और 18 स्काउटों ने लिया भाग सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत ली एकेडमी परिसर में स्काउट गाइड ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा स्थानीय प्लस-टू ली अकादमी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम के देखरेख में किया गया। इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन के दौरान 5 जून को 'पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाने को ले घोषित किया था। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का थीम है 'प्लास्टिक प्रदूष...