हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक के हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान के नेतृत्व में जागरूकता रैली से हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और प्लास्टिक उपयोग में कमी जैसे विषयों पर नागरिकों को जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि प्रकृति की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।सके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। राहुल प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का दायित्व ...