रांची, जून 3 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने निबंध, पेंटिंग, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में हिरानी बारला ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशबू राज द्वितीय और सुड़की मुंडू तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में चांद मुनि पूर्ति ने प्रथम, संधयता केरकेट्टा ने द्वितीय तथा प्रेमिला सोय ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग में पल्लवी प्रसाद प्रथम, जिंदगी कुमारी द्वितीय और अमित हांड़ी तृतीय स्थान पर रहे। क्विज में खुशबू राज एवं प्रमिला सोय की टीम ने पहला, चंदा मुंडू एवं रोशन मुंडा ने दूसरा और मेलानी सुरिन एवं विष्णु मुंडा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियो...