बुलंदशहर, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर नरौरा में गंगा किनारे प्रकृति, नदी और नवाचार का संगम होगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील नरौरा में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं। नरौरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र की आवासीय परिसर स्थित गंगा एक्वालाइफ़ रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर में वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) की प्रदर्शनी का अवलोकन, बांसी गंगा घाट पर मछलियां व कछुओं को नदी में छोड़ना और गंगा स्वच्छता के लिए अभियान में हिस्सा लेंगे। जबकि गंगा की स्वच्छता के लिए नुक्कड़ नाटक, गंगा वाटिका में मां गंगा को नमन कर मां के नाम एक...