एटा, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर में पौधारोपण किया गया। वन विभाग के साथ-साथ कई विभागों में पौधारोपण किया। इस दौरान कई लोगों ने एक पौधा मां के नाम रोपा किया गया। जीटी रोड स्थित स्टेडियम में अधिकारियों ने पौधारोपण किया और एक पौधा मां के नाम लगाया। वन विभाग ने कई स्थानों पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही जिला कारागार में भी पौधारोपण किया गया। गुरूवार को जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में एडीएम सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, प्रशासन सत्यप्रकाश, प्रभारी डीएफओ जितेन्द्र कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ठ, वन रेंजर केके जैन ने पौधारोपण किया। सभी अधिकारियों ने एक पौधा मां लगाकर शुरूआत की। स्टेडियम में काफी संख्या में पौधे रोपे गए। टोल प्लाजा मधुपुरा के पास वन विभाग ने 50 से अधिक पौधे लगाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्य...